मुसाफिर
मन के इस समंदर में डूबने को
मैं तैयार हूँ
मन की इस काली रात में खोजाने को
मैं तैयार हूँ
सोजाऊ इन बदलो पर
हो जाउ सवार इन लहरों पर
एक अनंत काल के मुसाफिर की तरह
इस मन में, सफ़र करने के लिए
मैं तैयार हूँ
मन के इस समंदर में डूबने को
मैं तैयार हूँ
मन की इस काली रात में खोजाने को
मैं तैयार हूँ
सोजाऊ इन बदलो पर
हो जाउ सवार इन लहरों पर
एक अनंत काल के मुसाफिर की तरह
इस मन में, सफ़र करने के लिए
मैं तैयार हूँ
No comments:
Post a Comment